नाहन|28 अक्टूबर|इस वर्ष 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक ऐतिहासिक चौगान मैदान में हिमाचल लोक उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। सभी इवेंट में पार्टिसिपेट के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ऑडिशन लिए जा रहे है।
डायनामिक यूवा मंडल के सचिव सतीश राणा ने बताया कि हिमाचल लोक उत्सव 2023 में मिस्टर एवं मिस सिरमौर के लिए ऑडिशन में 30 लोगो ने भाग लिया। ऐसे ही अन्य वर्ग वॉइस ऑफ सिरमौर के ऑडिशन में सीनियर वर्ग में 60 लोगो ने और जूनियर वर्ग में 83 लोगो ने भाग लिया।
हिमाचल लोक उत्सव को लेकर लोगो में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सतीश राणा ने बताया की अधिकतर सिरमौर के लोगो ने ऑडिशन में भाग लिया है। इसमें शिलाई, रोहनाट, पांवटा साहिब, हरिपुरधार, सैनवाला, संगडाह, रेणूका, जमटा, नाहन आदि क्षेत्र के लोगो ने भाग लिया है।
ऑडिशन में डांसर ऑफ सिरमौर, किड्स मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग समेत और लोकनृत्य कम्पीटिशन के अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पेंटिंग कंपटीशन भी करवाया जाएगा। यही नहीं इसके अलावा युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पेंटिंग करवाई जाएगी। इसके अलावा बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ के स्लोगन पर युवा मंडल द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया की जो प्रतिभागी आज किसी कारण से नही आ पाए उनके लिए कल यानी 29 अक्टूबर को भी इन सभी प्रतिभाओं के लिए ऑडिशन होगा।
उन्होंने कहा की सभी इवेंट में टॉप 20 प्रतिभागियों को चुना जाएगा, और इसमें सिलेक्ट होता है,उसको फोन कॉल के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम बता दिया जायेगा। जो भी प्रतिभागी चयनित होगा उसको 4 नवम्बर से 7 नवंबर तक होने वाली सांस्कृतिक संध्याओ में भाग लेना अनिवार्य है।
सतीश राणा ने बताया की हमारे इस ऑडिशन में ओपी शर्मा, प्रो.भूमिका, प्रो.सरिता, अरविंद कोर निर्णायक मंडल में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डायनेमिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओपी ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रदीप शुपटा, सहसाचिव योगेश ठाकुर, इवेंट मैनेजर नवीन ठाकुर, सदस्य धनवीर सिंह, राहुल शर्मा, विक्रम शर्मा, ईशान राव सदस्य मौजूद रहे।