नाहन शहर में सड़क किनारे थोड़ी देर के लिए वाहन पार्क करना अब वाहन चालकों के सिर दर्द का सबब बन गया है। आलम यह है की किन स्थानों पर कितने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है इसका ना तो उक्त स्थानों पर कोई सूचना बोर्ड है ना ही पार्किंग दर्शाने वाली लाइन्स है। ऐसे में कब किस स्थान पर ट्रैफिक पुलिस वाहन का चालान कर दें इसके बारे में कहना मुश्किल है।
स्थानीय लोगों की बात करें तो लगता है मानो नाहन शहर में ट्रैफिक पुलिस दो अलग अलग भागों में कार्य कर रही है। चौगान मैदान के समीप पुलिस बूथ से वन वे मार्ग पर खड़ी गाड़ियां यहां अवैध तरीके से 24 घंटे खड़ी रहती है। जिन पर कोई कार्रवाई इनके खिलाफ नहीं की जाती है। इन प्राइवेट गाड़ी चलाने वालों की मनमानी ऐसी कि इस स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति अपनी गाड़ी थोड़ी देर के लिए भी खड़ी नहीं कर सकता।
यंहा आस पास कई बैंक है ऐसे में यंहा रोजाना खड़े होने वाले अवैध वाहनों से बैंको में आने वाले लोगों को भी इसके चलते खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। वन्हीं कच्चा टैंक स्थित कैंट स्कूल के समीप भी रोजाना एक स्थान पर अवैध रूप से खड़े होने वाहनो से आम लोगों समेत स्कूलों से आने वाले बच्चों को लेने आए अभिवावकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में ऊपर दिए गए क्षेत्रों के इलावा अगर आप शहर के किसी अन्य कोने में आप थोड़ी देर के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करते है तो पुलिस कर्मी कुछ ही समय में आपकी गाड़ी का चालान काट देंते है। स्थानीय लोगों की बात करें तो पार्किंग व्यवस्था को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
किन स्थानों पर है असमंजस की स्थिति
नाहन चौगान के साथ वन वे में, डाइट नाहन के साथ सड़क किनारे, कैंट स्कूल कच्चा टैंक तिराहे पर, पुलिस चौंकी से पेट्रोल पंप मार्ग पर पार्किंग व्यवस्था को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है।
क्या कहते है नप कार्यकारी अधिकारी
इस बारे में जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वन वे में नगर पालिका द्वारा पार्किंग की कोई भी परमिशन नहीं दी गई है और नगर परिषद पुलिस से अपील कर रही है कि इन लोगों के खिलाफ यहां पर कार्रवाई की जाए क्योंकि यह गाड़ियां अक्सर परेशानी का सबब बनी रहती है।
क्या कहते है रोड़ सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष
रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा की कुछ दिन पूर्व ही पुलिस विभाग एवं क्लब की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें नाहन शहर में ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी तमाम समस्याओं पर गहन विचार किया गया था। उन्होनें कहा की शहर के नागरिकों से ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े सुझाव भी दिए गए थे। ऐसे में क्लब ने उन तमाम विषयों पर काम करना शुरु कर दिया है। पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। उन्होने कहा की पार्किंग के लिए बोर्ड और येलो लाइन्स जल्द लगा दी जाएंगी। तोमर ने कहा की अन्य विभागों के साथ मिलकर कल्ब जल्द ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर कार्य करना शुरू कर देगा।
फ़ोटो कैप्शन: 1 वन वे में रोजाना एक ही स्थान पर खड़े होने वाहन, 2- डाइट के नीचे येलो लाइन्स ना होने पर नो पार्किंग का किया गया चालान