राकेश नंदन|नाहन|1/9/23| अगर जरूरत मंद की सहायता करने का पक्का इरादा हो तो कोई ताकत नहीं जो आपको जरूरत मंद की सहायता करने से रोक सकती है।
ऐसा ही पक्का इरादा रखने वाले ड्रॉप ऑफ हॉप ग्रुप के सदस्य है जो किसी भी समय रक्त दान करने के लिए तैयार रहते है। बीते 1.8.23 से 31.8.23 तक ग्रुप के माध्यम से 80 यूनिट रक्तदान हुआ है। इस रक्तदान से कई जरूरतमंदो को जीवन दान मिला है। ड्रॉप ऑफ हॉप ग्रुप द्वारा किया जा रहा नेक कार्य नाहन तक ही सीमित नहीं है अपितु चंडीगढ़, शिमला समेत अन्य शहरों में रक्तदान कर बहुमूल्य जीवन बचाना ग्रुप के सदस्यों द्वारा जारी है।
अन्य शहरों में देहरादून की जरूरत को देहरादून से जुड़े सदस्य नदीम खान ने एक यूनिट, पंचकूला में अखिल माहेश्वरी ने 2 यूनिट्स , सेक्टर 32 में 2 यूनिट्स pgi में 6 यूनिट्स को पूरा करवाया गया है। इसके इलावा IGMC शिमला में कपिल नेगी ने 04 यूनिट्स, एवम pgi में 13 यूनिट्स को पूरा कराया गया है।
_________________________
ड्रॉप ऑफ हॉप ग्रुप की जानकारी
—————————————–
नाहन के ईशान राव ने 2018 में बनाया व्हाटसअप समूह
स्वास्थ्य विभाग में आयुष मित्र के पद पर कार्यरत नाहन के युवा ईशान राव ने व्हाट्सअप पर ड्रॉप्स ऑफ हॉप समूह का निर्माण 2018 में किया। ईशान राव ने एक ऐसा समूह बनाने की सोची जो जरूरमंदों को आपातकाल में आसानी से खून उपलब्ध करवाए। इसके बाद व्हाटसअप पर ड्रॉप्स ऑफ हॉप ग्रुप बनाया गया। आज इस ग्रुप में सदस्यों की संख्या 800 तक पहुंच गई है जो हर समय जरूरमंद व्यक्ति के लिए रक्त दान करने के लिए तत्पर रहते हैं।
इस ग्रूप में पंचकूला व चंडीगढ़ में खून उपलब्ध करवाने की जिम्मेवारी समूह से जुड़े आमिर खान व अखिल महेश्वरी ने उठा रखी है। अंबाला में मनीष सहगल, देहरादून में नदीम खान यह जिम्मेवारी संभाल रहे हैं।