आज NSUI ने प्रदेश मे लगातार भारी बारिश एवं भूस्खलन से उथल पुथल हो रही स्थिति पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को ज्ञापन सौंप राहत देने की बात कही। NSUI ने कहा की प्रदेश मे अब तक 350+ मौतें हो चुकी है, सैकडो़ लोग घायल हो चुके है।
NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की प्रदेश मे 10000+ करोड़ का नुकसान हो गया है प्रदेश मे आर्थिकी की मजबूती के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक कोई विशेष राहत नही दी है। ऐसे में NSUI ने राज्यसभा संसद के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय से प्रदेश मे आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने एवं विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है। इस दौरान NSUI राज्य महासचिव यासीन बट्ट, अरविंद, विक्रांत, सुमनदीप, आयुष, पंकज, पंकज विशेष तौर पर मौजूद रहे।