नगर एवं ग्राम योजना, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने आज छठी भारत आरक्षित वाहिनी (6th IRBn) धौलाकुआं, जिला सिरमौर के 16वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया, मार्च पास्ट की सलामी ली और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
“पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा समाज की सुरक्षा की आधारशिला” — धर्माणी
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन पुलिस कर्मियों के योगदान और सेवा भावना को सम्मान देने का अवसर है।
मंत्री ने कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं संभालती, बल्कि—
अपराध रोकथाम,
शिकायत निवारण,
आपातकालीन प्रतिक्रिया,
यातायात नियंत्रण,
महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा
जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का भी निर्वहन करती है।
डाइट मनी 210 से बढ़ाकर 1000 रुपये — सरकार का बड़ा निर्णय
राजेश धर्माणी ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पुलिस कर्मचारियों की डाइट मनी 210 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई है, जिसका सीधा लाभ पुलिस जवानों को मिला है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित पुलिस भर्ती पूरी तरह पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई, जिसके तहत 1100 नए पुलिस जवानों को जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है।
करोड़ों की संपत्तियां जब्त
अनेक तस्कर सलाखों के पीछे
नशा माफिया से जुड़े सरकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई
उन्होंने नागरिकों से भी संकल्प लेने की अपील की—
“चिट्टे को भगाना है, प्रदेश को बचाना है।”
आधुनिकीकरण और बेहतर पेट्रोलिंग के लिए नए वाहन
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को आधुनिक वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं, जिससे क्षेत्रवार पेट्रोलिंग मजबूत हुई है और कानून-व्यवस्था अधिक प्रभावी बनी है।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस कर्मी सम्मानित
मुख्य अतिथि ने निम्न कर्मियों को सम्मानित किया—
ए.एस.आई. संदीप कुमार
कांस्टेबल राजेश कुमार
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मदन लाल
इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
अतिथि व अधिकारी उपस्थित
कार्यक्रम में विधायक नाहन अजय सोलंकी,
समादेशक भाग मल ठाकुर,
उप समादेशक प्रवीर ठाकुर,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा,
एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा,
एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान,
उप पुलिस अधीक्षक 6th IRBn प्रताप सिंह ठाकुर,
तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलर व रामपुर भारापुर के विद्यार्थियों और 6वीं वाहिनी के जवानों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।