बिलासपुर || 31 जुलाई 2025 || खंड परियोजना प्रबंधक डाॅ. देवेन्द्र सांख्यान ने बताया कि कृषि विभाग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जाइका (चरण-दो) के तहत कमलोटा में उठाऊ सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य 50.24 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। इस परियोजना से 11.84 हैक्टेयर भूमि पर 41 किसान परिवार लाभान्वित होंगे।
प्रकल्प की निर्माण प्रगति को देखते हुए, सम्प वेल, मुख्य डिलीवरी टैंक, वितरण टैंक और रेगुलेशन चैंम्बर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। आगामी वर्ष के फरवरी माह तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद, लाभान्वित किसानों को इसे रख-रखाव के लिए सौंपा जाएगा, जिससे किसान अपने स्तर पर परियोजना का कार्यान्वयन सुनिश्चित कर सकें।
इस परियोजना के माध्यम से परंपरागत फसलों के साथ-साथ सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।