4 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा आपदा जागरूकता दिवस

रिकांग पिओ || 01 अप्रैल, 2025 || उपायुक्त किन्नौर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज यहां बताया कि 4 अप्रैल 2025 को राज्य आपदा जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा इसी कड़ी के तहत एस0डी0आर0एफ0 जनजातीय जिला किन्नौर के चार विद्यालयों रा0व0मा0पा0 पांगी, रा0व0मा0पा0 कोठी, रा0व0मा0पा0 कल्पा, रा0व0मा0पा0 रिकांग पिओ में 01 अप्रैल से 05 अप्रैल, 2025 तक आपदा जागरूकता गतिविधियां आयोजित करेगी जिनमें आपातकालीन स्थिति में भूकंप के समय बचाव एवं राहत कार्यो पर बल दिया जाएगा ताकि बहुमूल्य जानों एवं सम्पत्ति की क्षति को कम किया जा सकें एवं आपदा जागरूकता के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सकें।

Leave a Comment