23 से 26 जुलाई, 2025 तक जिला की विभिन्न पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे बागवानी जागरूकता शिविर

रिकांग पिओ || 23 जुलाई, 2025 || उपनिदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद सिंह नेगी ने आज यहां बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सेब के बागीचों में समय से पहले पतझड़ वह पत्तों में काला धब्बा रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 23 जुलाई, 2025 को निचार विकास खंड के तहत निचार, सुंगरा, पोंडा, बरी, निगुलसरी व तरांडा पंचायत में, 24 जुलाई, 2025 को भाबा वैली के तहत यांग्पा-2, काफनू, कटगांव व क्राबा पंचायत, 25 जुलाई, 2025 को कल्पा विकास खंड के तहत पवारी, दाखो, पूर्वनी, तंगलिंग व बारंग पंचायत तथा 26 जुलाई, 2025 को तेलंगी, दूनी, युवारंगी, ब्रेलंगी, कश्मीर व रोघी पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उद्यान विशेषज्ञ व पादप रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीपी भंडारी स्वयं बागीचों का जायजा लेंगे तथा बागवानों को रोग प्रबंधन के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके अलावा कीटनाशकों की दुकानों से दवाइयों के सैंपल गुणवत्ता जांच के लिए एकत्रित कर जांच के लिए शिमला भेजे जाएंगे।

उपनिदेशक उद्यान ने बताया कि बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देशानुसार जिला किन्नौर में समय-समय पर बागवानी जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि जिला के बागवानों को नवीन तकनीकों, उपकरणों व रोग प्रबंधन की जानकारी प्रदान की जा सके। उन्होंने जिला के बागवानों को हर संभव विशेषज्ञ सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment