बिलासपुर || 22 जुलाई, 2024 || सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल न0-।। ई0 रविन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 से 26 जूलाई 2024 तक बिजली की नई लाइन बिछाने व सर्विस लाईनो की आवश्यक मरम्मत हेतु डियारा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले हनुमान मन्दिर, बाल्मीकी मोहल्ला, जंज घर, आनन्द पैलेस, नाले का नौण तथा उसके साथ लगते स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से वाधित रहेगी। उन्होने आम जनता से सहयोग का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।
