17 अगस्त तक बंद रहेगी एनएच-70 कोहला कलूर बिलकलेश्वर सड़क

rakesh nandan

22/07/2023

हमीरपुर 21 जुलाई। नादौन में एनएच-70 कोहला कलूर बिलकलेश्वर सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण इस सड़क पर यातायात 17 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि एनएच-70 कोहला कलूर बिलकलेश्वर सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 17 अगस्त बंद कर दी गई है।
इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक एसडीएम कार्यालय से गुरुद्वारा रोड होते हुए बस स्टैंड तक आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment