15 अगस्त को सभी पंचायतों में होगी विशेष ग्राम सभा, डीसी ने जारी की अधिसूचना

rakesh nandan

11/08/2023

हमीरपुर 11 अगस्त। जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल’ प्रमाणीकरण के लिए 15 अगस्त को जिला की सभी 248 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की विशेष बैठक होगी।

हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 5 और हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज नियम 1997 के तहत अधिसूचना जारी करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि ग्राम सभा की विशेष बैठक में जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल’ प्रमाणीकरण और ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के संंबंध में चर्चा की जाएगी। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से 15 अगस्त को ग्राम सभा की विशेष बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

Leave a Comment