नाहन 13 अगस्त। भारी बरसात के चलते सिरमौर जिला के सभी शिक्षण संस्थान 14 अगस्त कोबंद रहेंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा ने कहा किजिला में पिछले 2 दिनों से भारी बरसात हो रही है जिसके कारण नदियां नाले उफान पर है औरभूस्खलन जगह जगह पर हो रहा है। शिक्षण संस्थानों के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 अगस्त को जिला के सभी शिक्षण संस्थान राजकीय व निजी बंद रहेंगे।