09 अगस्त को रूकती छितकुल फीडर के तहत आने वाले गांवों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

rakesh nandan

08/08/2023

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सांगला ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी रूकती छितकुल फीडर में मुरम्मत कार्य के चलते गा्रम पंचायत थैमगारंग, बटसेरी, रक्छम व छितकुल में 09 अगस्त, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment