जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के निर्देशानुरूप आज बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर रोड़ा सैक्टर में होम वोटिंग प्रक्रिया के लिए पोलिंग स्टाफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्य लोकतन्त्र में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की पूर्ति के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होनें कहा कि निष्पक्ष एवम स्वतंत्र मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन प्रशिक्षणों मैं महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जाती है ।
उन्होंने कहा कि मोबाइल पोलिंग पार्टी का सही प्रशिक्षण मतदान प्रक्रिया को न केवल सुगम बनता है बल्कि त्रुटि रहित बनाने में भी सहायक होता है।
उन्होंने बताया कि उन्ह 85 वर्ष से अधिक अथवा दिव्यांग मतदाता की घोषणा के उपरांत जो हस्ताक्षर करके पत्र दिया जाता है उस पर पोलिंग दल के अधिकारी के हस्ताक्षर करने आवश्यक है । पोस्टल बैलट एनवेलप 13 बी पर वैलेट पेपर का सीरियल नम्बर नंबर डालना भी अति आवश्यक है।
नायब तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर, पोलिंग अधिकारी एक व दों स्तर के कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 प्रशिक्षणार्थी ज़िला के चारों निर्वाचन क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर पर रहकर ही अपना मतदान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए यह पार्टियों कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि एक बार यदि मतदाता द्वारा घर पर रहकर मतदान करने की सहमति पत्र हस्ताक्षर कर दिए तो वह मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे । उन्होंने संबंध में कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया ।