शिमला, 31 जुलाई : हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसमें मंडी के एडीएम अश्वनी कुमार का तबादला कुल्लू किया गया है। शिमला के एडीएम राहुल चौहान को स्मार्ट सिटी धर्मशाला में महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। कुल्लू के एडीएम प्रशांत सरैक को हिपा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर बदला गया है। स्मार्ट सिटी शिमला के महाप्रबंधक अजीत कुमार भारद्वाज का स्थानांतरण मंडी में एडीएम के पद पर किया गया है। जोगेंद्रा सैंट्रल बैंक सोलन के प्रबंध निदेशक लायक राम वर्मा को सिरमौर में एडीएम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सोलन में उद्योग विभाग में महाप्रबंधक केवल शर्मा का स्थानांतरण को-ऑपरेटिव सोसायटी में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है। शिमला नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बाबू राम शर्मा को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है।
धर्मशाला स्मार्ट सिटी की महा प्रबंधक पूजा चौहान को चंबा मेडिकल कॉलेज में संयुक्त निदेशक के पद पर स्थानांतरित कर एसी टू डीसी का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। मंडी नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त शशिपाल शर्मा को गगरेट में एसडीएम के पद पर स्थानांतरित किया गया है। भरमौर में एडीएम के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार को सोलन में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
सोलन में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर तैनात कविता ठाकुर को सोलन में एसडीएम के पद पर नियुक्ति दी गई है। गगरेट के एसडीएम सोमिल गौतम का तबादला इसी पर पर कांगड़ा किया गया है। कुल्लू के आरटीओ प्रकाश चंद आजाद को अटल बिहारी वाजपेयी माउंटेनियरिंग इंस्टिटयूट में संयुक्त निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इस पर पर तैनात राजेश भंडारी का तबादला कुल्लू में आरटीओ के पद पर किया गया है।