हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक बार फिर हुई परीक्षाओं में धांधली: नैंसी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश सह मंत्री नैंसी अटल ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों के साथ साथ समाज हित की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। इसी के तहत नैंसी ने कहा की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय हमेशा से ही कई प्रकार की धांधलियों में संलिप्त रहता है । इस बार भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एक ऐसे ही कृत्य में संलिप्त पाया गया है ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय अनेक प्रश्नों के घेरे में है विश्वविद्यालय के विधि विभाग की मध्यावधि परीक्षाओं में धांधली विभाग को शर्मसार करने वाला विषय है ।

विधि विभाग के मध्यावधि परीक्षा में परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य छात्र ने परीक्षा में भाग लिया जो की दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है ,इस बार भी हमेशा की भांति एक विशेष छात्र संगठन के लोग ही संलिप्त पाए जाते हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है की विधि विभाग के मध्यावधि परीक्षा में हेरा फेरी करने वाले दोनो छात्र और छात्रा एसएफआई के ही कार्यकर्ता हैं।

विश्वविद्यालय में लड़ाई करके परिसर का माहौल बिगाड़ना हो या फिर शिक्षा के क्षेत्र में धांधलियां कर के शिक्षा का माहौल खराब करने की बात हो ऐसी प्रत्येक घटना में एक ही विशेष छात्र संगठन संलिप्त पाया जाता है ।आज इस घटना को हुए 22 दिन हो चुके है लेकिन विभाग द्वारा अभी तक दोषियों पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया। विद्यार्थी परिषद कार्यवाही में ढील भरतने पर विधि विभाग का पुरजोर विरोध करती है।

विद्यार्थी परिषद विभागाध्यक्ष और प्रति कुलपति से एक ही मांग करती है की जल्द से जल्द दोषियों पर उचित कार्यवाही करे। जिस से आने वाले समय में बाकी लोगों के लिए जो ऐसी घटनाओं में संलिप्त रहते हैं उन्हें भी उदाहरण सिद्ध हो पाए।

Leave a Comment