हिमाचल तारपीन प्रोडक्ट्स में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 11 अगस्त को रोजगार शिविर का आयोजन

नाहन || 1 अगस्त 2025 || जिला रोजगार अधिकारी श्री जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती शिविर मैसर्ज हिमाचल तारपीन प्रोडक्ट्स प्रा0 लि0, गांव मेन थापल, तहसील नाहन में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। कुल 28 पदों पर भर्ती की जानी है, जिनमें:

  • बॉयलर अटेंडेंट – 03 पद

  • प्रोडक्शन – 05 पद

  • इलेक्ट्रीशियन – 02 पद

  • क्यूए (QA) – 06 पद

  • क्यूसी केमिस्ट (QC Chemist) – 12 पद शामिल हैं।


योग्यता और आयु सीमा:

  • शैक्षणिक योग्यता: 10वीं / 12वीं / B.Sc / M.Sc / ITI

  • आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष


दस्तावेज़ लाना अनिवार्य:

भर्ती शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य लाएं:

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

  • मूल प्रमाण-पत्र

  • अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि कोई हो)

  • बायोडाटा


ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध:

रोजगार अधिकारी ने यह भी बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी eemis.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल पर ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है, जिसे देखकर अभ्यर्थी स्वयं घर से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Comment