हमीरपुर में वर्कमैन के 10 पदों के लिए साक्षात्कार 18 को

rakesh nandan

14/07/2025

हमीरपुर 14 जुलाई 2025 || बद्दी स्थित इंडोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्कमैन के 10 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 18 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, हमीरपुर में किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है:
– दसवीं कक्षा पास
– बारहवीं कक्षा पास
– आईटीआई में फिटर, प्लम्बर, या मशीनिस्ट के पाठ्यक्रम का पूरा किया होना चाहिए।

सिर्फ 18 से 25 वर्ष के पुरुष आवेदक ही इस पद हेतु योग्य होंगे। चयनित आवेदकों को प्रति माह 16,375 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जो युवा उपरोक्त योग्यता को पूरा करते हैं और जिनका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है, वे अपने मूल प्रमाण पत्र और हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

भर्ती संबंधी और जानकारी के लिए संपर्क करें:
– जिला रोजगार कार्यालय: 01972-222318
– कंपनी का मोबाइल नंबर: 86290-66622

Leave a Comment