हमीरपुर || 18 मार्च 2025 || आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में सी.ऍम.ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा, डा. अजय अत्री, डा. राकेश ठाकुर व डा. कमलजीत और सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक , लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तार से चर्चा की गई, और उन्होंने खंड स्तर पर आयुष्मान और हिमकेयर में होने वाले खर्चे के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं अपना शीघ्र पंजीकरण अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करवाएं तथा गर्भावस्था के दौरान चार दौरे सुनिश्चित करें और प्रसव पूर्व जो भी महिलाएं जाँच के लिए आती हैं उन्हें परिवार नियोजन के उपायों के बारे में भी जानकारी दें।
उन्होंने कहा की नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान के हिसाब से होना चाहिए और तय किये दिन पर ही टीकाकरण होना चाहिए। इसके बाद टीकाकरण के दिन स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वहां पर पर्यवेक्षण के लिए जरुर जाएं और सत्र के दौरान लाभार्थी को अगले टीकाकरण के बारे में जरुर बताएं।
इसके अलावा उन्होंने कहा की राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत काम कर रही टीमों द्वारा बच्चों की जाँच करते समय बच्चे में जो बीमारी पाई जाती है उनको सही परामर्श देकर बड़े अस्पताल में भेजें और राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के दौरे की योजना का खण्ड चिकित्सा अधिकारी को जानकारी होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित करें l