हमीरपुर 14 अगस्त। 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उद्योग, आयुष और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान सुबह 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों की टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इस समारोह के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भारी बारिश की स्थिति में यह समारोह ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान के बजाय स्कूल भवन के कोर्टयार्ड में आयोजित किया जाएगा।