स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित, डीसी ने अधिकारियों को दिए फील्ड में उतरकर काम करने के निर्देश

बिलासपुर || 2 अगस्त 2025 || जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आज उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने और शौचालय निर्माण के कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी बंद पड़े शौचालयों को शीघ्र सुचारू किया जाए और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित हो। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को स्कूलों, आंगनवाड़ियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मंदिरों, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, बस स्टैंड और बाजार परिसरों के आसपास शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

परियोजना अधिकारी यशपाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 537 शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें सभी लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा किया गया। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 639 शौचालय स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 373 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

उपायुक्त ने सभी निर्माणाधीन शौचालयों को शीघ्र पूरा करने और उनकी जियो-टैगिंग सुनिश्चित करने के साथ ही मंडी भराड़ी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय के लिए भूमि चिन्हित कर शीघ्र निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 300 कम्युनिटी सैनिटरी कॉम्प्लेक्स बनाए जाने हैं, जिनमें से 270 का निर्माण पूरा हो चुका है।

सेग्रीगेशन शेड के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में कुल 175 शेड बनाने का लक्ष्य है, जिनमें से अधिकांश शेड तैयार हो चुके हैं।

बैठक में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थिति पर भी चर्चा की गई। सदर ब्लॉक की नौणी, घुमारवीं की हटवाड़, झंडूता की सुनहाणी और श्री नैना देवी ब्लॉक की बहल पंचायतों में यूनिट स्थापित की गई हैं, जिन्हें शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण पर जागरूकता बढ़ाने तथा पंचायतों को प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, स्कूलों में कम्युनिटी कंपोस्ट पिट और सोक पिट स्थापित करने का निर्णय लिया गया, जिसका उपयोग मिड डे मील निर्माण के दौरान किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, परियोजना अधिकारी यशपाल समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment