हमीरपुर 01 अगस्त 2025 || विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चबूतरा के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र चबूतरा में जिला स्तरीय स्तनपान दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री बीरबल वर्मा ने उपस्थित महिलाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को स्तनपान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगस्त का पहला सप्ताह दुनियाभर में माताओं के लिए समर्पित होता है, जिसका उद्देश्य नवजात शिशु के लिए पहले छह महीनों तक केवल मां का दूध पिलाने के लाभों के बारे में जनजागरूकता फैलाना है।
उन्होंने कहा, “मां का दूध बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। इससे बच्चे दस्त, निमोनिया, मोटापा और मधुमेह जैसी बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। वहीं, स्तनपान माताओं के लिए भी लाभकारी है, जिससे प्रसवोत्तर अवसाद की संभावना कम होती है और स्तन व डिंबग्रंथि कैंसर के खतरे को भी रोका जा सकता है।” पर्यवेक्षक अजय जगोटा ने अपने संबोधन में मातृत्व अवकाश की सरकारी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्तनपान के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता मनोज चंद्र, आशा कार्यकर्ता निशमा, शुषमा, सुनीता, मनीषा, बीना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना, सोमा देवी, निलेश सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।