अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महिला अधिकारों के लिए हमेशा आवाज़ उठाती रही है और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नहीं कर सकती। प्रदेश सह मंत्री नैंसी अटल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ज़िला सोलन के बद्दी क्षेत्र में स्कूल की 11 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले का सामने आना अति शर्मनाक विषय है।

हिमाचल प्रदेश जिसे देवताओं की भूमि कहा जाता है। विद्यार्थी परिषद् हमेशा ऐसी घटनाओं को प्रशासन के सामने लाने का काम करती रही है व यह मानती है कि बार बार इस तरह की घटनाओं का होना कहीं न कहीं सरकार व प्रशासन की अनदेखी का नतीज़ा है और लंबे समय से हो रही यह घटनाएं अब आम होने को आ गई हैं जिसे विद्यार्थी परिषद् बिलकुल सहन नहीं करेगी।

इस घटना में 11 वर्षीय छात्रा रोजाना सभी विद्यार्थियों के साथ स्कूल वैन में स्कूल जा रही थी। स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय छात्रा जो छठी कक्षा में पढ़ती है वो स्कूल नहीं पहुंची है। खोजबीन करने पर जब छात्रा मिली तो उसने बताया कि बस चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है । छात्रा ने बताया कि वैन चालक स्कूल को छुट्टी हो जाने के बाद रोजाना सबके बाद में घर छोड़ता है।

ऐसे में विद्यार्थी परिषद सरकार से मांग करती है प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए तथा महिला सुरक्षा को लेकर निर्णायक कदम लिए जाएं| इस तरह की घटना प्रदेश में होना देवभूमि की कानून व्यवस्था के लिए चिंतनीय विषय है|

हालांकि पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है परंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मानना है की इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक है कि ऐसे केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाएं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सज़ा हो और भविष्य में लोग ऐसे कृत्य करने से डरें।

इस मामले को भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग विद्यार्थी परिषद करती है, किसी भी प्रकार का विलंब विद्यार्थी परिषद सहन नहीं करेगी।

Leave a Comment