सेल्स मेनेजर के 10 पदों हेतू बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू इस दिन

बिलासपुर || 28 जून || जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टार हेल्थ ऐंड अलाइड इन्सुरेन्स कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सेल्स मेनेजर के 10 पदों हेतू दिनांक 29-06-2024 को स्टार हेल्थ ऐंड अलाइड इन्सुरेन्स कंपनी लिमिटेड कार्यालय, नजदीक एस.बी. आई बैंक मेन मार्किट बिलासपुर में 11:00 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2/ग्रेजुएट होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय 15000 /- से लेकर 25000 दिया जाएगा। 18-40 आयुवर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 29-06-2024 को स्टार हेल्थ ऐंड अलाइड इन्सुरेन्स कंपनी लिमिटेड के कार्यालय मेन मार्किट नियर एस.बी. आई बैंक बिलासपुर, जिला बिलासपुर पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल www.eemis. hp. nic.in पर आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उम्मीदवार का पोर्टल पर पंजीकृत होना अनवार्य है।

Leave a Comment