सिरमौर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई: अवैध शराब और जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तारी

पांवटा/शिलाई || 3 अगस्त 2025 || 1. पुरुवाला पुलिस द्वारा अवैध शराब की बरामदगी

पुलिस थाना पुरुवाला की टीम गश्त के दौरान बांगरण पूल के पास मौजूद थी। जब एक व्यक्ति पुलिस को देखकर रुक गया और पीछे मुड़कर जाने लगा, तो पुलिस को संदेह हुआ और उसने उस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने उसका नाम और पता पूछा, तो उसने अपना नाम पवन कुमार, निवासी गांव शिवपुर, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान पवन कुमार के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। इसके बाद पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ Excise Act के तहत पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

शिलाई में जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तारी

एसआईयू नाहन की पुलिस टीम को सूचना मिली कि शिलाई के Roxy Restaurant, जो Moon Hotel Main Bazaar के पास स्थित है, में जुआ खेलवाने का काम हो रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त होटल के कमरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान होटल के एक कमरे में 8-9 लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पाए गए। उनके पास से कुल 52 ताश के पत्ते और 92,340 रुपये की नकद राशि बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ Gambling Act के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Comment