नाहन || 23 फरवरी 2025 || सिरमौर क्रिकेट कप के 5वें संस्करण का आज 23 फरवरी को शुभारंभ हुआ। सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट के शुभारंभ के मुख्य अतिथि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी के द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में संगीता खुराना स्टेट कोऑर्डिनेटर एंट्री एंड ड्रग्स हिमाचल प्रदेश, नरेंद्र तोमर रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष नाहन, नागेंद्र ठाकुर अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सिरमौर क्रिकेट कप आयोजक ओपी ठाकुर योगी ठाकुर ने कहा आज सिरमौर क्रिकेट कप 2025 का शुभारंभ विधायक अजय सोलंकी द्वारा किया गया किया गया और उन्होंने नशे के खिलाफ खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए नशे से दूर रहने के लिए युवाओ को अपील की। सोलंकी ने कहा कि युवा खेलो में अपनी भागीदारी दे और अपने आप को स्वस्थ रखें।
ओपी ठाकुर योगी ठाकुर ने कहा सिरमौर क्रिकेट कप 2025 टूर्नामेंट में 64 टीमें हिस्सा बनी है जिसमें तकरीबन 700 से अधिक खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिसमें प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 3 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख रुपये , मैन ऑफ़ द सीरीज 43 इंच LED टीवी, बेस्ट बेस्ट मैन,बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर,बेस्ट फील्डर, हर मैच में खिलाड़ी को मेन आफ दा मैच दिया जाएगा लगभग 5 लाख से अधिक पुरस्कार खिलाड़ी को दे जाएंगे।
आज के दिन का पहला मैच होरीजन इलेवन, सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें होरीजन इलेवन 7 विकेट से विजय रहा। दूसरा मैच PWD सिरमौर व डीसी ऑफिस नाहन के बीच खेला गया जिसमें PWD सिरमौर 9 विकेट से विजय रहा।
तीसरा मैच डी. आई .सी सिरमौर व इलेक्ट्रिसिटी पांवटा साहिब के बीच खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिसिटी पांवटा साहिब 5 विकेट से विजय रहा।
चौथा मैच आईपीएस सिरमौर व प्रोफेसर इलैवन नाहन के बीच खेला गए जिसमें प्रोफेसर इलैवन 9 विकेट से विजय रहा।
पांचवा मैच आईआईएम धौला कुआं सिरमौर व लेबर एंड एंप्लॉयमेंट नाहन के बीच खेला गया जिसमें लेबर एंड एंप्लॉयमेंट नाहन 9 विकेट से विजय रहा।
डायनामिक यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सतीश राणा, धनवीर सिंह ,विक्रम शर्मा ,राहुल शर्मा, पृथ्वी ठाकुर, मनदीप ठाकुर, रोशन,संदीप, कपिल देव, मनीष गतलोगी , शानू ठाकुर दीपक शर्मा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।