खेल खेलो नशा छोड़ो क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आज पांचवें दिन मुख्य अतिथि श्यामलाल नवरतन ज्वैलर्स, अधिदेव नवरतन ज्वैलर्स, पवन शर्मा बीआरसी इंस्टिट्यूट माल रोड नाहन ,मनजीत सिंह असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ, इत्यादि मौजूद रहे।
आज का पहला मैच फ्रेंड्स इलेवन व लेबर एंप्लॉयमेंट के बीच खेला जिसमे लेबर एंप्लॉयमेंट विजय रही और अपनी जगह सुपर 8 में पक्की की। दुसरा जेकेडी इलेवन व सिड सिक्सर्स ददाहु जिसमे जकेड़ी इलेवन विजय रही। तीसरा मैच पीसीसी हरिपुधार व गणेश इलेवन सेनाधार के बीच खेला गया जिसमे पीसीसी हरिपुरधार विजय रही। चौथा मैच जोसर बाबर व गेम चेंजर शिमला के बीच खेला गया जिसमे जोसार बाबर विजयी रहा। पांचवा मैच शकरा इलेवन शिलाई व आरआर स्पोर्स पोंटा के बीच खेला गया जिसमे शकरा इलेवन शिलाई विजय रही।
छठा मैच ददगाल ब्रदर्स स व पीसीसी हरिपुधार के बीच खेला गया जिसमे ददगाल ब्रदर्स विजय रहा। सातवा मैच चासी इलेवन नाहन व शकरा इलेवन शिलाई के बीच खेला गया जिसमे चासी इलेवन नाहन विजय रही। आठवाँ मैच जोसर बाबर व ददगाल ब्रदर्स के बीच खेला गया जिसमे ददगाल ब्रदर्स विजय रही। नौवा मैच जे के डी व चासी इलेवन नाहन के बीच खेला गया जिसमे जेके डी टीम विजय रही।
इस मौके पर सिरमौर क्रिकेट कप के मुख्य आयोजक ओपी ठाकुर,योगी ठाकुर डायनामिक युवा मंडल के प्रधान सतीश राणा उप प्रधान प्रदीप सुपटा, एंकर कपिल शंकवान धनवीर सिंह, विक्रम शर्मा,राहुल शर्मा, मनदीप ठाकुर ,राजेश , तनुज, आदि, पीर्थभी,मनीष गतलोगी, इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।