सिरमौर क्रिकेट कप के दूसरे दिन के लाल सिंह मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र राणा एमडी वेद सुंदरी कालाआम्ब, हिमाशु वालिया रिजोट जर्जा नहान, रिजवान शेख, मनीष पोजटा शामिल हुए।
पहला मैच श्री हनुमान सीमित व 6th आईआरबीएन बटालियन कुआं धौलाकुआं के बीच खेला गया जिसमे 6th आईआरबीएन बटालियन कुआं धौलाकुआं विजय रही और सुपर 8 में इस प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
दूसरा मैच टी एस जी इजूकेश व पीजी कॉलेज नाहन के बीच खेला गया जिसमे पीजी कॉलेज नाहन विजय रही। तीसरा मैच पीआरसी मटियाना टू व डानामिक स्क्वाड के बीच खेला गया जिसमे डानामिक स्क्वाड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 100 रन का लक्ष्य रखा जिसमें डानामिक स्क्वाड के कैप्टन योगी ठाकुर ने 54 रन बनाए जिसमे पीआरसी मटियाना टू पांच विवेक से विजय रही।
चौथा पीडब्ल्यूडी व डाइट के बीच खेला गया जिसमे पीडब्ल्यूडी सात विकेट से विजय रहा। छठा मैच पीआरसी मटियाना टू व हरिजन इलवेन नहान के बीच खेला गया जिसमे पीटीसी मटियाना सात विकेट से विजय रहा।
सातवा मैच सुपर बॉय नाहन व रियल फाइटर डामड टू रियइस फाइटर डामड टू नो विकेट से विजय रहा।
आठवा मैच फोर्थ बटालियन हॉमगार्ड व एमसी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें फोर्थ बटालियन हॉमगार्ड विजय रही। नौवा मैच पीआरसी मटियाना टू व रियइस फाइटर डामड के बीच खेला गया जिसमें पीआरसी मटियाना विजय रही। दसवां मैच फोर्थ बटालियन हॉमगार्ड व फर्डेस इलवान के बीच खेला गया।
सिरमौर क्रिकेट कप के चौथे संस्करण के मुख्य आयोजक ओपी ठाकुर,योगी समेत अन्य सदस्य कपिल संकवान, प्रदीप सुपटा,सतीश राणा, धनवीर सिंह, विक्रम शर्मा, राहुल शर्मा, तनु, आदि, पीर्थभी, मनीष गतलोगी, इत्यादि मौजूद रहे।