बिलासपुर || 25 अप्रैल 2025 || जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस. सिक्योरिटी, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 100 पदों हेतु चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 26 अप्रैल को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं में तथा 30 अप्रैल को उप-रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी में प्रातः 10:30 बजे से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹16,500 से ₹21,000 तक का मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 54 किलोग्राम निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 19 से 40 वर्ष की आयु के बीच के पुरुष उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। ऐसे सभी पात्र अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि को संबंधित उप-रोजगार कार्यालय में पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एस.आई.एस. सिक्योरिटी, बिलासपुर के अधिकारी से मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क कर सकते हैं