समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले रोटरी संगिनी ने कालाआम में किया हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन

हर समय नर सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली रोटरी कल्ब नाहन संगिनी ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सहयोग से सिरमौर के कालाअंब में हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया।

इस मौके पर एक ओर जहां चालकों को यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया वंही दूसरी ओर चालकों के स्वास्थय को भी जांचा गया।

रोटरी संगिनी की प्रधान डा. ममता जैन ने बताया कि इस आज चालकों को टीबी एवं एच.आई.वी. के बारे में विभाग के सुपरवाइजर सुरेश हैल्थ वर्कस ने विस्तृत जानकारी दी।

ममता ने बताया की इस अवसर पर लगभग 70 चालकों की आंखों की निशुल्क जांच जय विजिट ऑपटिकल्स व कुमार लैब के सौजन्य से करवाई गई। नजर कम पाई जाने पर लगभग 35 लोगों को निशुल्क चश्में भी सिरमौर फिलिंग स्टेशन, कालाअंब की तरफ से उपलब्ध करवाएं गए।

इस मौके पर रोड सेफ्टी क्लब काला आम के प्रधान सोमनाथ व अन्य सदस्य,सिरमौर फिलिंग स्टेशन के मालिक भुपेश अग्रवाल, रोटरी नाहन संगिनी से दीपा बंसल,स्वीटी जैन, समीर जैन उपस्थित रहे।

रोटरी संगनी की प्रधान ममता जैन ने बताया कि रोटरी संगनी नर सेवा से जुड़े कार्यों में लगातार कार्य कर रहा है और कल्ब की यह मुहिम आगे भी इसी प्रकार से चलाई जाएगी।

Leave a Comment