सड़कें बंद होने से मंडियों में नहीं पहुंचे सेब, बागवानों ने नाले में बहा दी सारी मेहनत

हिमाचल प्रदेश के भारी भारिश के चलते अधिकांश इलाकों में सड़कें बंद पड़ी है। कई स्थानों पर सड़कें व गांवों की और जाने वाले रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन दिनों ऊपरी हिमाचल में सेब का सीजन चला हुआ है। ऐसे में सेब को पहले सड़क और फिर मंडियों तक पहुंचाना आसान नहीं है।

वहीं अब इन सब से परेशान होकर बागवान नाले में सेब की फसल को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो जिला शिमला के रोहड़ू क्षेत्र का बताया जा रहा है जो करीब 4 दिन पुराना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, परसाड़ी मार्ग पिछले करीब 20 दिनों से बंद होने के कारण यहां के बागबान सेब मंडियों तक पहुंचाने में असमर्थ है। सेब की तैयार फसल वहां पड़े पड़े खराब हो रही है। बागवानों ने आरोप लगाया है कि अभी तक सड़क मार्ग को खोलने में प्रशासन असमर्थ है। जिस वजह से उनकी फसल बर्बाद हो रही है। कुछ समय पहले सड़क मार्ग करीब 4 घंटों के लिए खोला गया था, लेकिन फिर भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग बंद हो चुका है। ऐसे में अब उन्हें जो फसल बिकने के लिए तैयार है वह कुछ ही समय में खराब हो जाएगी। इसीलिए बागवानों ने गुस्से में आकर तैयार फसल को नाले में फेंकना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इससे पहले सभी बागवान अपनी फसलों को इसी तरह से नष्ट करने पर उतारू हो उससे पहले ही सड़क मार्ग को बहाल किया जाए। ताकि उनके साल भर की मेहनत की फसल को मंडियों में जाकर बेच सके। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से सेब से लदी पूरी पिक अप नाले में खाली की जा रही है।

वायरल वीडियों की rnewslink पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Comment