शिलाई पुलिस ने 1.093 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया व्यक्ति

जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस की खेप सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मंगत राम, निवासी गांव कोठी, डाकघर मालत, तहसील कुपवी, जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना शिलाई की टीम गश्त पर मौजूद थी।

इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास चरस की खेप हो सकती है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी मंगतराम को 1.093 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।

बता दें आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां कोर्ट द्वारा आरोपी को 13 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Comment