नाहन| जिला मुख्यालय नाहन स्तिथ वार्ड नंबर 12 स्थित विक्रम कैंसल निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप समस्या के समाधान की मांग उठाई है।
लोगो ने स्थानीय समस्याओं को लेकर उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा को ज्ञापन सौंप जल्द कार्यवाही की मांग उठाई है। स्थानीय महिला ने बताया कि वार्ड की यह सड़क नगर परिषद नाहन द्वारा वर्ष 2001 में इस सड़क का निर्माण किया गया था जिसके बाद आज तक इस सड़क की कोई सुध नहीं ली गई है। अब सड़क पूरी तरह से टूट गई है जिस कारण यन्हा अकसर हादसे भी हो जाते है। स्थानीय महिलाओ ने बताया कि सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर एमसी नाहन से भी बार बार अनुरोध किया गया बावजूद इसके आज तक इस सड़क की दशा सुधारने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि वार्ड के इस क्षेत्र में जहां सड़क की हालत दयनीय है तो वहीं क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट्स भी पूरी तरह से खराब है। स्ट्रीट लाइट्स खराब होने के चलते रात के समय महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को आने जाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Leave a Comment