विभिन्न थोक भण्डारों के खाद्यानों के परिवहन, कार्य व मजदूरी हेतु निविदाएँ आमन्त्रित – व्रिजेन्द्र पठानिया

बिलासपुर || 29 नवम्बर 2024 || जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले व्रिजेन्द्र पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न थोक भण्डारों सदर बिलासपुर, तथा श्री नैना देवी जी से उचित मुल्य की दुकान तक डोर स्टेप डिलीवरी के तहत आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, कार्य व मजदूरी करने के लिए निविदाएँ वर्ष 2024-25 से वर्ष 2025-26 (दो वर्षों) के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से https:@@hptenders-gov-in पर आमन्त्रित की गई है।

उन्होनें बताया कि 18 दिसम्बर 2024 को सायं 5 बजे तक ही ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से https:@@hptenders-gov-in पर अपलोड की जाएँगी तथा निर्धारित समय के उपरान्त व ऑफलाइन प्रक्रिया से कोई भी निविदा स्वीकार्य नही होगी। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदा 19 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे निविदाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त बिलासपुर या उनके प्रतिनिधि के सम्मुख उनके कार्यालय या उनके द्वारा निर्धारित कार्यालय, स्थान पर खोली जाएँगी ।

Leave a Comment