बिलासपुर || 23 जनवरी 2025 || क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी को बिलासपुर में होने वाली वाहन पासिंग को प्रशासनिक कार्यों के चलते रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब वाहनों की पासिंग 31 जनवरी को तथा घुमारवीं मे 28 जनवरी को होगी।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर में ड्राइविंग टैस्ट 27 जनवरी को (आरएलए) व 31 जनवरी को(आरटीओ) 1 बजे से पूर्व होगें। उन्होंने बताया कि घुमारवीं में 28 जनवरी को होने वाले ड्राइविग टेस्ट अब 27 जनवरी 1 बजे से पूर्ण होगें।