बिलासपुर, 21 जून 2025 || वरिष्ठ नागरिक सभा रौड़ा सेक्टर की मासिक बैठक के अवसर पर आज एक डिजिटल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपमंडलाधिकारी सदर डॉ. राजदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं हेल्प ऐज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
डॉ. राजदीप सिंह ने डिजिटल साक्षरता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में वरिष्ठ नागरिकों का डिजिटली सक्षम होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के प्रयोग, इंटरनेट की समझ, ऑनलाइन लेनदेन की सुरक्षा, और विभिन्न डिजिटल एप्लिकेशनों के उपयोग की जानकारी बुजुर्गों को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल वरिष्ठ नागरिकों को तकनीकी जानकारी देती हैं, बल्कि उन्हें एक ऐसा समावेशी और सहयोगात्मक वातावरण भी प्रदान करती हैं, जहां वे अपनी गति से सीख सकें और आत्मविश्वास के साथ डिजिटल साधनों का प्रयोग कर सकें। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि डिजिटल साक्षरता बुजुर्गों को आजीवन सीखने के अवसर प्रदान करती है और उन्हें मानसिक रूप से सक्रिय बनाए रखने का सशक्त माध्यम बनती है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में रणजीत सिंह राठौर ने वरिष्ठ नागरिकों को मोबाइल एवं इंटरनेट से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दीं, जबकि रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर से अमित कुमार ने बुजुर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
इस प्रशिक्षण सत्र में लगभग 30 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. जे.एन. मिश्रा (अध्यक्ष), मनमोहन, सुशील पुंडीर, जय राम शर्मा, ओंकार सिंह, ओम प्रकाश गर्ग, जीत राम सुमन, रक्षा ठाकुर, बी.डी. ठाकुर, नन्दलाल राही, एस.एन. पंवर, सुमन कुमार, कांता शर्मा, रत्न लाल, सुरेन्द्र लाल, राज कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, शशि बाला, ए.के. सुशील, अब्दुल मजीद तथा अनिल ठाकुर (कहलूर हेम कल्प फाउंडेशन) उपस्थित रहे।
डॉ. सिंह ने आयोजकों को इस जनोपयोगी पहल के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को प्रोत्साहित करने की बात कही।