लोहारड़ा, डुग्घा और द्रबसाई में अवैध निर्माण पर टीसीपी ने दिए नोटिस

rakesh nandan

28/04/2025

हमीरपुर || 28 अप्रैल 2025 || जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजस्व मुहाल लोहारड़ा, डुग्घा और द्रबसाई में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्यों को अंजाम देने वाले चार लोगों को टीसीपी विभाग ने नोटिस जारी किए हैं।

टीसीपी विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से जारी अलग-अलग नोटिसों में संबंधित व्यक्तियों को अवैध निर्माण तुरंत बंद करने तथा जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। नियोजन अधिकारी ने इन नोटिस की अनुपालना न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Leave a Comment