हमीरपुर || 28 मार्च 2025 || भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला हमीरपुर में भी आरंभ की गई लोक कलाकारों की ग्रेडिंग की प्रक्रिया के पहले दिन लगभग 52 लोक कलाकार ऑडिशन एवं स्वर परीक्षा के लिए सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एवं संस्कृति सदन पहुुंचे।
जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने बताया कि ग्रेडिंग एवं स्वर परीक्षा की प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी। इसमें गायन, वादन और नृत्य आदि कलाओं में पारंगत लोक कलाकारों को श्रेणीबद्ध किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया और श्रेणीकरण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली लोक कलाकारों का चयन करके उन्हें उचित मंच प्रदान करना तथा लोक कलाकारों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।