हमीरपुर || 26 जुलाई 2025 || शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार सुबह ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की स्मृति में किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां जाने से पहले, शिक्षा मंत्री ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। रोहित ठाकुर ने स्कूल परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
पौधारोपण के बाद, शिक्षा मंत्री कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के लिए रवाना हो गए। इस कार्यक्रम में बिलासपुर के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एमआर चौहान, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती, प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षक तथा गैर-शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस पहल के माध्यम से न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई, बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर मिला।