शिमला- परमाणु- चंडीगढ़ फोरलेन नेशनल हाईवे बंद होने के कारण सोलन पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहनों को कुमारहट्टी- नाहन नेशनल हाईवे के रास्ते डायवर्ट किया गया है। इसके चलते पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की हरिद्वार व चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बसें सहित छोटे वाहन भी नाहन होकर रवाना हो रहे है। ऐसे में नाहन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर स्वय: पुलिस के साथ देर रात 12 बजे ट्रेफिक व्यवस्था संभालते नजर आए।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की इस दिशा में पुलिस द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए अलग अलग स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
तोमर ने बताया की ट्रैफिक से जुड़ी समस्या को लेकर उनकी बात पुलिस विभाग से भी हुई है। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में समस्या को हल कर दिया जाएगा। फिलहाल अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।