हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 अगस्त को रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रोटेरियन डॉक्टर सबलोक के पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर यह रक्त दान का कैंप पिछले 12 वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा है।
स्वर्गीय पी एल सबलोक ने द्वितीय विश्व युद्ध में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था। आज की सदस्य संग्रह द्वारा 24 यूनिट खून एकत्रित किया गया जिसमें नाहन आर्मी के जवानों द्वारा भी रक्तदान किया गया।
इस मौके पर रोटरी के सदस्यों के अलावा विभिन्न संगठनों व आम समाज से भी लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया। रक्तदान कैंप का उद्घाटन डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉक्टर तुली द्वारा किया गया।
इस मौके पर राकेश थापा प्रेसिडेंट रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स व विभोर कुमार सचिव समेत अमित धारी, सुशील अत्री, शिवानी थापा, डॉ सबलोक,प्रगति सब लोग, अमित अत्री राजीव बंसल समेत अन्य सदस्य शिविर में मौजूद रहे।