रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने बारिश से बचाव के लिए रेहड़ी फड़ी वालों को बांटे छाते

आज  रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा रेहड़ी फड़ी वालों को बड़े (Sun Shade Umbrella)छाते निशुल्क वितरित किए। नाहन शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह को इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन प्रगति सबलोग द्वारा छाता देकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सड़क किनारे मक्की,चाट इत्यादि बेच रहे थोड़ी वालों अमर सिंह अमित के अलावा लगभग आधा दर्जन लोगों को इस तरह के छाते वितरित किए गए।

क्लब के प्रधान रोटेरियन राकेश ने बताया कि रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स समय-समय पर समाज सेवा के कार्य करता रहता है और इसी श्रेणी में बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए निशुल्क छाता वितरण का कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने बताया कि यह छाते ना केवल बरसात में बल्कि तेज धूप से भी इनको बचाएंगे। इस प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन प्रगति सबलोक क्लब के प्रधान रोटेरियन राकेश थापा रोटेरियन सुशील अत्री पूर्व प्रधान अजय तोमर सचिव रोटेरियन विभोर कुमार रोटेरियन कल्पना बंसल रोटेरियन शिवानी थापा रोटेरियन कुलदीप सिंह रोटेरियन अमित धारी रोटेरियन डॉक्टर सीएल शर्मा रोटेरियन डॉक्टर एस के सबलोक उपस्थित रहे।

Leave a Comment