नाहन, 31 जुलाई। श्रम एवं रोजगार विभाग ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है। जिसके तहत रोजगार कार्यालय नाहन में भी 01 अगस्त, 2023 से https://eemis.hp.nic.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा से अब युवाओं को पंजीकरण करवाने के लिए रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नही पडेगी। युवा सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज इस वेबसाइट पर अपलोड कर स्वयं ही ऑनलाईन माध्यम से श्रम एंव रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवा सकेंगे। उन्हें दस्तावेज जमा करवाने के लिए भी रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नही पडेगी।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के साथ-साथ नवीनीकरण के लिए भी इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु यूटयूब पर वीडियो उपलब्ध है जिसका लिंक https://www.youtube.com/
