नाहन || 1 अगस्त 2025 || जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि जिला रोजगार कार्यालय, नाहन द्वारा एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को प्रातः 11 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती शिविर में मैसर्ज सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गांव गंगुवाला, पांवटा साहिब, द्वारा कुल 70 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें:
-
65 पद ऑपरेटर
-
05 पद ऑफिसर / सीनियर ऑफिसर (IPQA)
शामिल हैं।
योग्यता एवं अनुभव:
-
शैक्षणिक योग्यता: ITI / D. Pharma / B. Pharma / M. Pharma / M.Sc.
-
आयु सीमा: 23 से 35 वर्ष
-
अनुभव: न्यूनतम 3 से 8 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव अनिवार्य।
दस्तावेज़ लाना अनिवार्य:
रोजगार अधिकारी ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे भर्ती शिविर के दिन निम्न दस्तावेज अपने साथ अवश्य लाएं:
-
दो पासपोर्ट साइज फोटो
-
मूल प्रमाण पत्र
-
बायोडाटा
-
कार्य अनुभव प्रमाण पत्र
यह भर्ती शिविर उन युवाओं के लिए विशेष अवसर है, जो फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।