रैडक्रॉस के रैफल ड्रॉ में जीत सकते हैं लग्जरी गाड़ी क्रेटा

rakesh nandan

21/03/2025

हमीरपुर || 20 मार्च 2025 ||  गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली विश्वव्यापी संस्था रैडक्रॉस सोसाइटी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा इसमें अधिक से अधिक अंशदान प्राप्त करने के लिए सोसाइटी की जिला इकाई इस बार एक बड़ा रैफल ड्रॉ निकालने जा रही है। इस रैफल ड्रॉ में पहले पुरस्कार के रूप में ह्यूंडई की लग्जरी गाड़ी क्रेटा रखी गई है।

इसके अलावा द्वितीय पुरस्कार के रूप में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकल, तृतीय पुरस्कार में 2 होंडा एक्टिवा स्कूटियां, चौथे पुरस्कार में एलजी की 55 इंच की 3 एलईडी, पांचवें पुरस्कार में एलजी की 4 ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनें, छठे पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए16 के 5 मोबाइल फोन, सातवें पुरस्कार में 7 माइक्रोवेव ओवन और आठवें पुरस्कार के रूप में 10 स्मार्ट वॉच रखी गई हैं।

उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने वीरवार को इस रैफल ड्रॉ के संबंध में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि यह रैफल ड्रॉ 8 मई को विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर निकाला जाएगा। उन्हांेने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। इस संस्था के लिए आम लोगों से अंशदान प्राप्त करने के लिए ही रैफल ड्रॉ निकाला जा रहा है। इसके माध्यम से लोग जहां अपनी नेक कमाई से रैडक्रॉस के लिए अंशदान दे सकते हैं, वहीं उनके लिए यह बड़े ईनाम जीतने का भी सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी जिलावासियों से रैडक्रॉस सोसाइटी कंट्रीब्यूशन स्लिप खरीदकर इस ड्रॉ में भाग लेने की अपील की है। ये कंट्रीब्यूशन स्लिप जिला के सभी उपमंडलों और विकास खंड कार्यालयों के माध्यम से पंचायतों तक भी पहुंचाई जाएंगी।

बैठक में एडीएम राहुल चौहान, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment