रेडक्रॉस डिस्पेंसरी, टोरेंट फार्मा कंपनी के सयुंक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित

rakesh nandan

09/05/2025

शिमला || 09 मई 2025 || हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा रेडक्रॉस डिस्पेंसरी, टूटीकंडी में टोरेंट फार्मा कंपनी के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत टोरेंट फार्मा के प्रतिनिधि अमित शर्मा एवं दिनेश शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों के शुगर, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर आदि की नि:शुल्क जांच गई।

इस शिविर में राज्य रेडक्रॉस डिस्पेंसरी के डा० अंकुर कश्यप ने शिविर में उपस्थित लोगों को संतुलित खान–पान, योग तथा नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों को करने की सलाह दी। इस शिविर से 70 लोग लाभान्वित हुए ।

इस अवसर पर राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव संजीव कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस मानवीय पीड़ा को कम करने हेतु कई वर्षों से सेवारत है तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से समाज के कमजोर एवं गरीब वर्गों की सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Comment