बिलासपुर || 26 मई 2025 || राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (NMSA) के अंतर्गत कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत छकोह के अंतर्गत मलोथी गांव में एकदिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम लाल ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने, पारंपरिक तकनीकों में नवाचार लाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक कृषि बिलासपुर डॉ. गोपाल कृष्ण ने की। उन्होंने किसानों, बागवानों और पशुपालकों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. रितेश गुप्ता, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. रत्तन लाल ठाकुर, बागवानी विकास अधिकारी डॉ. अजय कौंडल और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।
शिविर में किसानों को प्राकृतिक खेती, जैविक खादों के प्रयोग, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के व्यावहारिक सत्रों में जीवामृत, गोमूत्र आधारित खाद, बीज उपचार एवं मिश्रित खेती पर विशेष फोकस रहा। महिला किसानों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी सब ब्लॉक लाड़ाघाट के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, बीडीसी सदस्य रीता ठाकुर, पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव हेम चंद ठाकुर, नंद लाल कपलस, प्रेम ठाकुर, विजय कुमार, कमल ठाकुर, भगत राम शर्मा, नंद लाल महाजन और लाल मन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग बिलासपुर के वरिष्ठ सहायक अतुल शांडिल द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। यह शिविर न केवल किसानों को जलवायु अनुकूल खेती की दिशा में प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि सरकारी योजनाओं और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सफल रहा।