राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर डीसी एसपी ने किया पोषण माह का शुभारंभ

बिलासपुर || 31अगस्त 2024 || जिला बिलासपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के तहत उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक और एसपी बिलासपुर संदीप धवन ने जिला कल्याण भवन के प्रांगण में पौधारोपण कर राष्ट्रीय पोषण अभियान और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला सहित सभी 1111 आंगनबाड़ी केंद्रों में एक बूटा लगा कर पोषण माह का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया।

पौधारोपण के उपरांत उपयुक्त बिलासपुर में बताया कि जिला आज में 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह के रूप में में मनाया जायगा।

उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत किशोरों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वस्थ खानपान सहित खानपान में स्थानीय उत्पादों को शामिल करने के लिए जागरूक किया जाएगा और पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के का प्रयास किया जाएगा।

पोषण माह के दौरान अलग-अलग गतिविधियों के जरिए पोषण पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। पोषण माह में एनीमिया प्रबंधन पर जोर होगा। साथ ही ग्रोथ मॉनिटरिंग के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें 0-6 वर्ष के सभी बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला में 30 सितंबर तक एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा, अनुपूरक आहार, ग्रोथ मोनिटरिंग स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जाएगी ।

इसके अलावा, आंगनबाडी केन्द्रों में या उसके निकट पोषक उद्यानों या पोषण बाटिका के लिए भी भूमि की पहचान की जाएगी। आंगनबाडी केन्द्रों पर महिलाओं के बीच वर्षा जल संरक्षण के महत्व और स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक खाद्य पदार्थों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा और जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment