हमीरपुर 05 अगस्त। भारतीय खाद्य निगम के मुख्य भंडार केंद्र कुठेड़ा से जिला हमीरपुर के विभिन्न स्थानों और जिला मंडी के संधोल में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भंडारों तक राशन की ढुलाई के कार्य के लिए ऑनलाइन निविदाएं जमा करवाने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 9 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दी गई है।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि ये निविदाएं वेबपोर्टल एचपीटेंडर.जीओवी.इन hptender.gov.in पर निर्धारित अवधि के भीतर अपलोड हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त निविदाएं 10 अगस्त सुबह 11 बजे खोल दी जाएंगी। निविदा के अनुसार यह ढुलाई कार्य अगस्त 2023 से 31 मार्च 2025 तक आवंटित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।