रामपुरघाट से 5 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पांवटा साहिब || 2 अगस्त 2025 || सिरमौर जिला में नशा तस्करी और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरुवाला पुलिस को एक और सफलता मिली है। 1 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी पुरुवाला ने अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान रामपुरघाट क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के पास से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी अमर सिंह पुत्र राजू निवासी रामपुरघाट, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के कब्जे से यह अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुरुवाला में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस शराब को कहां से लाया और इसे कहां बेचने की योजना थी।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें। सिरमौर पुलिस का यह अभियान नशे के सौदागरों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध लगातार जारी रहेगा।

Leave a Comment